भीलवाड़ा । सेवा भारती नेहरू विहार बाल संस्कार केन्द्र भीलवाड़ा में दीप प्रज्वलित कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। महानगर शिक्षा आयाम प्रमुख सत्यनारायण , नगर अध्यक्ष महावीर सेवा बस्ती की नारी शक्ति अध्यक्ष अनिता पहाड़िया,प्रभारी मीनाक्षी व बस्ती के सदस्यों ने बच्चो द्वारा तिलक लगाकर , मिठाई खिलाकर रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।इस दौरान नारीशक्ति द्वारा बच्चो को फल व चॉकलेट दिया गया।जिसमें आशा खोईवाल व कंचन खोईवाल का भी अहम योगदान रहा।