Homeभीलवाड़ाआसींद में विशाल रक्तदान व निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

आसींद में विशाल रक्तदान व निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

आसींद । रोहित सोनी

आसींद में महावीर इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट आसींद एवं अरिहंत हॉस्पिटल एंड रिसर्च संस्थान भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में मीठालाल गन्ना एवं मिट्टी देवी गन्ना की प्रेरणा से अर्जुन लाल एवं मंजूदेवी गन्ना के आर्थिक सहयोग से आसींद में रक्तदान एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें जनरल मेडिसिन डॉक्टर नेमीचंद जैन,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वंदना थवानी चौहान, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रत्ना उपाध्याय, मूत्र एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खुशबू मीणा सेल्वी हॉस्पिटल अहमदाबाद के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राज लिंबानी एवं डॉक्टर अमित गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी अरिहंत हॉस्पिटल के स्टाफ ने सेवाएं दी रक्तदान संग्रह के लिए अरिहंत हॉस्पिटल भीलवाड़ा की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया लगभग 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस शिविर में 450 रोगियों का रजिस्ट्रेशन हुआ सभी रोगियों का परामर्श एवं निशुल्क दवाइयां दी गई नेत्र रोग ऑपरेशन के लिए 28 रोगियों का चयन हुआ जिन्हें गन्ना परिवार द्वारा भीलवाड़ा अरिहंत हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया
महावीर इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं महावीर इंटरनेशनल सेवा संस्थान के सभी सदस्यों ने सेवाएं दी है सभी का गन्ना परिवार द्वारा सम्मान किया गया महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की उपाध्यक्ष मंजू पोखरना ने कहा कि जनकल्याण के लिए गन्ना परिवार हर समय उपलब्ध रहता है शिविर का संयोजन रोशन लाल मारू भीम,मंजू पोखरना भीलवाड़ा, शंकर लाल पिपलिया भीलवाड़ा, द्वारा किया गया गन्ना परिवार के सदस्यों एवं महिलाओं द्वारा विशेष सहयोग किया गया । इस अवसर पर पारसमल ओस्तवाल, प्रकाशचंद चौधरी, शांतिलाल श्रीमाल, खूबीलाल सोनी, रामप्रसाद मेवाड़ा, पारसमल तातेड,लक्ष्मीलाल बंब,अशोक गोखरू, रामजस पाराशर,पूरणमल चौधरी रमेशचंद टेलर,अशोक निरंकारी, बसंतीलाल मेहता,मुकेश गन्ना संजय गन्ना,राजेश गन्ना,संगीता गन्ना,नीतू गन्ना, रूपल गन्ना उपास्थित थे

RELATED ARTICLES