राजेश कोठारी
करेड़ा। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर बाडिया गांव स्थित श्री बाडिया श्याम मंदिर परिसर में बाडिया श्याम सेवा समिति व सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए प्रकाश चन्द्र कुमावत ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ ही कपल ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में 151 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर के दौरान दौरान भीलवाड़ा सेवा संस्थान फाउंडेशन और महात्मा गांधी चिकित्सालय की टीम मौजूद थी ।