कैलाश शर्मा
खटवाडा -रलायता गांव स्थित चारभुजा नाथ के बड़े मंदिर से बुधवार दोपहर को अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का दरवाजा खोलकर मंदिर में प्रवेश कर ठाकुर जी को पहनाएं गए आभूषण चोरी कर लिए। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रलायता गांव में स्थित बड़ा चारभुजा नाथ मंदिर का पुजारी देवेंद्र शर्मा बुधवार प्रातकाल मंदिर की पूजा कर भोजन करने गया ।वापस दोपहर 2 बजे के करीब मंदिर पहुंचा तो ठाकुर जी को पहनाए गए गहने नहीं होने से सन रह गया इसकी सूचना पुजारी ने ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही नारायण जाट, मांगीलाल जाट ,भंवर लाल जाट ,कैलाश जाट , सांवरिया लाल जाट, भवानी शंकर साहू रामेश्वर जाट ,नारायण जाट, सहित अनेक महिला पुरुष एवं गांव के ग्रामीण मंदिर पर इकट्ठे हो गए और इसकी सूचना बिगोद पुलिस को दी ग्रामीणों की सूचना पर बिगोद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुहाना किया और आगे की जांच शुरू की। बिगोद थाना अधिकारी सुनील बेड़ा का कहना है कि रलायता के ग्रामीणों ने चारभुजा मंदिर में हुई चोरी की एक सामूहिक रिपोर्ट ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दी है।जिस पर बारीकी से जांच शुरू की है । वही ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात चोर सिर्फ सोने रकम ही लेकर गए ठाकुर जी को पहनाया हुवा 600 ग्राम चांदी का मुकुट व चांदी की अन्य रकम नहीं लेकर गए। दिन के समय और गांव के बिचू बीच हुई घटना से ग्रामीणों में भारी रोष है।













