Homeभीलवाड़ाएसडीपीआई ने राजस्थान सरकार के खिलाफ निकाली विशाल वाहन रैली

एसडीपीआई ने राजस्थान सरकार के खिलाफ निकाली विशाल वाहन रैली

पार्षद युसूफ मोहम्मद ने दिया इस्तीफा

शाहपुरा, स्मार्ट हलचल/एसडीपीआई के आह्वान पर फूलिया गेट चौराहे से उपखण्ड कार्यालय तक विशाल वाहन रैली निकाल कर राजस्थान सरकार के भेदभावपर्ण तरीके से शाहपुरा जिला निरस्त करने के निर्णय का बहिष्कार किया। इस अवसर पर शाहपुरा नगर परिषद के वार्ड नं. 5 से एसडीपीआई के पार्षद युसूफ मोहम्मद ने उपखण्ड अधिकारी को इस्तीफा सौंपकर शाहपुरा जिले को बहाल करने की मांग की तथा शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन दिया।

पार्षद युसूफ मोहम्मद के नेतृत्व में फूलिया गेट चौराहे से सैकडों की संख्या में एसडीपीआई के कार्यकर्ताओ व समर्थको ने हाथों में काले झण्डे, नारों की तख्तियां लेकर दुपहिया वाहनों पर ढोल नगाडों के साथ नारे लगाते हुए राजस्थान सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनो ने पुष्प वर्षा कर प्रदर्शन कारियों का हौसला बढाया और रैली में शामिल हुए। धरना स्थल पर मुस्लिम समाज के लोगों का संघर्ष समिति की ओर से अधिवक्ताओं ने माला पहना स्वागत किया।

पार्षद युसुफ मोहम्मद ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के दोगले रवैये व स्थानीय विधायक के विश्वासघात को शाहपुरा की जनता भूलेगी नहीं। यदि राजस्थान सरकार ने शाहपुरा जिले को फिर से बहाल नहीं किया तो संघर्ष समिति के साथ मिलकर एसडीपीआई शाहपुरा अपने कार्यकर्ताओ व समर्थको सहित आंदोलन में हर प्रकार का सहयोग करेगी। उन्होने कहा शाहपुरा जिले का हित सर्वोपरि है, शाहपुरा के सभी पार्षदों व अन्य जनप्रतिनिधियों को अपने निजि राजनैतिक हितो का बलिदान इस जन्म भूमि के लिए करना चाहिये। उन्होंने कहा कि जो लोग अभी भी सत्ता के लालच में चाटुकारिता करने में लगे हुए है और जो सत्ता के नशे में शाहपुरा की जनता का अहित कर रहे है उन अंहकारी नेताओं को आने वाले चुनावों के शाहपुरा जिले की आम जनता मुंहतोड जवाब देगी।

धरना स्थल पर एसडीपीआई के शाहपुरा विधानसभा अध्यक्ष मोनू शाह, सचिव शोयब बिसायती, उपाध्यक्ष इनायतुल्ला मंसूरी, शाहबुदीन सिलावट, उस्मान गनी सिलावट, हाजी असरफ मंसूरी, मदन सर्वा, मोहम्मद हुसैन मंसूरी, सिराजुदीन शाह, शब्बीर बिसायती, फारुक डायर, अब्दुल रहमान सिलावट, इमरान रंगरेज, मतीन रंगरेज, गुलशेर खां कायमखानी, छोटू देशवाली, बाबू मंसूरी, रईस सिलावट सहित सैकडो कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।

रैली को धरना स्थल पर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के सचिव रामप्रसाद जाट, गोविन्द सिंह हाडा, त्रिलोक चन्द्र नौलखा, शरीफ मोहम्मद रंगरेज, आशीष पालीवाल, नमन ओझा, सबदर अली, अंकित शर्मा, आशीष भारद्वाज, अंकित मालू, नूर मोहम्मद रंगरेज, राजेन्द्र बोहरा, धनराज जीनगर, भैरुलाल तेली, हाजी उस्मान छीपा, ताजुदीन उस्ता, डॉ. इशाक खां, हाजी सदीक पठान सहित कई गणमान्य सदस्यो ने एसडीपीआई पार्षद युसुफ मोहम्मद व समर्थको को माला पहनाकर स्वागत किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES