इंजीनियर रवि मीणा
कोटा :स्मार्ट हलचल| सीएफसीएल एवं के के बिरला मेमोरियल सोसायटी गड़ेपान के सहयोग से साहस एनजीओ के माध्यम से आस पास के 8 गांवों में प्रोजेक्ट भूमि के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत आज गड़ेपान एवं खान की झोपड़ियां गांवो में बच्चों एवं महिलाओं के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। गड़ेपान गांव में स्कूल के बच्चे हाथों में नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर गांव वालों को जागरूक करते हुए पूरे गांव में घूमे। इसी के साथ खान की झोपड़ियां गांव में भी महिलाओं ने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूकता रैली निकाली जिसमें गांव के पुरुषों ने भी भाग लिया। इस मौके पर गड़ेपान में ग्राम पंचायत प्रशासक रेखा बाई ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। साथ में के के बी एम एस से प्रमोद सुमन एवं प्रोजेक्ट भूमि की पूरी टीम उपस्थिति रही। सर्व विदित है कि के के बिरला मेमोरियल सोसायटी के द्वारा गड़ेपान, भौंरा एवं पलायथा पंचायत को ई रिक्शा देकर इनसे जुड़े गांवों में घर घर कचरा संग्रहण एवं पृथकरण का कार्य किया जा रहा है जिससे इन गांवों को कचरे के ढेरों से निजात मिली है। संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस प्रोजेक्ट से जागरूक होकर अन्य पंचायतों में भी घर घर कचरा संग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। के के बिरला मेमोरियल सोसायटी के प्रयासों से आने वाले समय में हर गांव साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनेगा।


