फिटनेस, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल|राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रविवार को भीलवाड़ा शहर में फिटनेस और जागरूकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की फिट इंडिया मिशन मुहिम के अंतर्गत जिला प्रशासन और भीलवाड़ा साइकिल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विशाल साइकिल रैली का आयोजन हुआ। इस रैली में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, छात्र-छात्राओं से लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं तक, और खेल प्रेमियों से लेकर अधिकारियों तक, सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रैली सुबह 7:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से प्रारंभ हुई। जिला भाजपा अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत और जिला परिषद के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कैप्टन दिनेश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान सैकड़ों साइकिल सवारों ने शहर के मुख्य मार्गों—स्टेशन रोड, अजमेर रोड, बीजोलिया रोड, पुर रोड—से गुजरते हुए फिटनेस, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाए।
पूरा माहौल उत्साह और ऊर्जा से भरा रहा। जगह-जगह लोगों ने ताली बजाकर और पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि “आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिटनेस के लिए साइकिल चलाना सबसे अच्छा और आसान उपाय है। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि प्रदूषण कम करने और ऊर्जा की बचत का भी सशक्त माध्यम है।”
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित रूप से व्यायाम और योग को अपनाएं तथा खेलों में भागीदारी बढ़ाएं।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। साइकिल चलाने जैसी आदतें हमें तनावमुक्त रखने में सहायक होती हैं।
इस विशाल रैली में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। नन्हे बच्चों ने छोटे-छोटे साइकिल पर सवार होकर फिटनेस का संदेश दिया तो बुजुर्गों ने भी युवा जोश से कदम मिलाकर लोगों को प्रेरित किया। रैली में रिटायर्ड अधिकारी, शिक्षक, चिकित्सक, समाजसेवी, खेल कोच, स्काउट-गाइड और एनसीसी कैडेट्स बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
रैली में विशेष रूप से बाबूलाल जाजू, अरुण संतोष मुछाल, राकेश सक्सेना, मदन खटोड़, सत्यनारायण राठी, राजकुमार अजमेरा, मनोहर डुमोलिया, अमित पुरोहित, डॉ. फरियाद मोहम्मद, डॉ. हेमेंद्र कौशिक, नरेश बाहेती, साइकिल मैन मुकेश कुमावत, हस्तीमल भलावत, ओमप्रकाश काबरा, मुकेश सामरिया, मंजू छिपा, सुरेंद्र छिपा, प्रतीक ईनाणी, सौरभ मानसिंहका, भेरूलाल सुवालका, आशुतोष आचार्य, सोम शर्मा, जगन्नाथ सालवी, लवकुश काबरा, रक्षित सूत्रकार, रामचंद्र मूंदड़ा, गिरिराज कुमावत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है की
हर वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत के हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती को समर्पित है। ध्यानचंद ने अपने शानदार खेल और अनुशासन से भारत को हॉकी में विश्वस्तरीय पहचान दिलाई। इसी कारण उनके जन्मदिन को खेल दिवस के रूप में मनाकर खेल और फिटनेस के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर पूरे देश में खेलकूद, फिटनेस कैंप, साइकिल रैली, मैराथन, योग कार्यक्रम और विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इसका उद्देश्य युवाओं और आमजन को खेलों की ओर आकर्षित करना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत इस प्रकार की गतिविधियां लगातार आयोजित की जा रही हैं। इस मुहिम का मूल मंत्र है—“फिटनेस की आदत डालो और स्वस्थ भारत बनाओ।”
भीलवाड़ा में साइकिल रैली इसी कड़ी का हिस्सा है। यह कार्यक्रम इस बात का प्रतीक है कि स्थानीय स्तर पर भी फिटनेस और खेलों को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है।
पिछले कुछ वर्षों में भीलवाड़ा में फिटनेस संस्कृति तेजी से बढ़ी है। सुबह-शाम शहर के पार्कों, ट्रैक और जिम में बड़ी संख्या में लोग व्यायाम, योग और दौड़ लगाते नजर आते हैं। वहीं, साइकिल चलाने का शौक भी यहां लगातार बढ़ रहा है। साइकिल क्लब के नियमित आयोजन और लोगों की बढ़ती भागीदारी इस बात का सबूत हैं कि अब स्वास्थ्य को लेकर शहरवासियों में नई सोच विकसित हो रही है।