भीलवाड़ा । करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कला में चलने वाले करुणा क्लब ने करुणा व शाकाहार पर रैली निकालकर जीवो को बचाने का संदेश दिया| करुणा क्लब प्रभारी अशोक कुमार सेन ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में करुणा क्लब के150 सदस्य छात्र, छात्राओं ने व शिक्षकों ने शाकाहार अपनाने पर्यावरण बचाने एवं मांसाहार त्यागने का संकल्प लेकर गांव में जन जागरण हेतु रैली निकाली गई| बच्चों के हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर थे| रैली को विद्यालय प्रभारी व्याख्याता महावीर सुथार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |करुणा क्लब के माध्यम से गतिविधियां आयोजित कर जीव दया व प्राणी मात्र के प्रति बालकों में करुणा भाव उत्पन्न करता है| इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की व्याख्याता कल्पना सक्सेना वरिष्ठ अध्यापक विमल कुमार खटीक शिक्षक साथी अनिता मित्तल , नीलम त्रिपाठी ,सलमा बानो , नीलम वर्मा मैडम, आर्यन शर्मा सर उपस्थित थे|