(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल|कस्बा स्थित रामदेव महाराज के मंदिर पर सोमवार को भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पुरुषोत्तमदास आश्रम से एक भव्य बाइक रैली निकाली गई, जिसे विधायक देवीसिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कस्बे के मुख्य बाजारों से होते हुए बाबा रामदेव मंदिर पहुंची, जहाँ डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने डॉ. अम्बेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन और उनके द्वारा किए गए सामाजिक सुधारों पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर विजयपुरा सरपंच मोहन लाल, बुर्जा सरपंच कबूल चंद, राजेन्द्र सोरल, मुकेश गोठवाल, मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी, सुल्तान राम सैनी, भवानी शंकर सैनी, महेश ठेकदार, राकेश यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और आमजन उपस्थित रहे।