होडा में राम भक्तों ने घर-घर जाकर पूजित अक्षत एवं ध्वज का किया वितरण
सुरेश कुमार सेन
मांडलगढ़ :- स्मार्ट हलचल/आज मकरसंक्रांति के पवन पर्व पर 22 जनवरी को भव्य राममंदिर के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव हेतु अयोध्या से पूजित अक्षत वितरण का देश भर में हर गांव शहर में रामभक्तों द्वारा धूम धाम से भाग लिया जा रहा है ।
इसी के तहत आज होड़ा गांव के सभी रामभक्तों ने मिलकर ढोल नगाड़ों पर नृत्य करते और डफली मजीरे पर राम भजन पर झूमते हुए घर घर जाकर पीले अक्षत और राम के चित्र वाले भगवा ध्वज वितरण किए और सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया की 22जनवरी को गांव को हर घर को दीवाली की तरह सजाने व हर घर भगवा रंग में रंगने का आह्वान किया ।
इस दौरान अक्षत वितरण में सभी स्वयंसेवक, कार्यकर्ता, समाजसेवी, धार्मिक बंधुओ द्वारा उपस्थित रहकर सहयोग किया जा रहा है।