करेड़ा।स्मार्ट हलचल|कस्बे में जलझूलनी एकादशी पर्व पर भगवान चारभुजा नाथ की राम रेवाड़ी गाजे बाजे और लाव लश्कर के साथ निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । इस दौरान दोपहर को कस्बे के सभी मंदिरों के बेवाण को विशेष श्रृंगार करके गाजे बाजे के बड़ा मंदिर पहुंचे जहां से लाव लश्कर के साथ भक्त अपने कंधों पर बेवाण लेकर नाचते गाते और चारभुजानाथ के जयकारों और अबीर उड़ाते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए कुंड गेट पहुंचे जहां भक्तों द्वारा भगवान को स्नान कराया गया इसके बाद कथा के साथ ही महाआरती का भी आयोजन किया गया।इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से थानाधिकारी पूरण मल मीणा मय जाप्ता के साथ राम रेवाड़ी में निगरानी बनाए हुए थे