Homeभीलवाड़ाराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली शोभायात्रा,लाडपुरा में सजावट से राम...

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली शोभायात्रा,लाडपुरा में सजावट से राम मय माहौल

Ram Mandir Pran Pratistha

(मुकेश)

लाडपुरा/ स्मार्ट हलचल/अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कस्बे सहित आसपास गावो में सुंदर सजावट ,भगवान राम के सुमधुर भजनों के बजने से माहौल राम मय हो गया ।जगह जगह विभिन धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं ।कस्बे में इस मौके पर गाजे बाजे के साथ भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा चारभुजा मंदिर से शुरू हुई जो मुख्य बाजार होती हुई गुजरी ।जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।भव्य अतिशबाजी की गई। राम आएंगे राम आएंगे,मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे….,हे आर्य पुत्रो राम भक्तो तुम्हें अयोध्याबुला रही.. जैसे भजनों पर महिला पुरुष श्रद्धालु नृत्य कर चल रहे हैं। समापन पर पूजा अर्चना आरती के बाद 201 किलो लड्डूओ का भोग लगा प्रसाद वितरित किया गया।इससे पूर्व चारभूजा मंदिर में अभिषेक किया गया ।ग्रामीणों ने बाजार बंद रख कर धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया।इस दोरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES