समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ में 06 अप्रैल 2024 दिन रविवार को “राम नवमी” महा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।श्याम, मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम का प्राकट्य दिवस “राम नवमी” उत्सव का शुभारम्भ विधिवत पूजन-अर्चन एवं अभिषेक करके किया गया। कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे से निम्नानुसार संपन्न हुए हरिनाम संकीर्तन, अभिषेक, राम कथा, आरती,भंडारा “राम नवमी” उत्सव पर शहर भर से आये हुए भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने श्रद्धा सुमन भेंट किये, सभी भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ “राम नवमी” उत्सव को मनाया l साथ ही साथ वैष्णव परम्परा के अनुसार व्रत का पालन किया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी उपस्थित भक्तों ने स्वादिष्ट एकादशी प्रसादम (भंडारा) का आंनद लिया।