Ram Pran Pratistha Mahotsav
राम मंदिर आंदोलन के संघर्ष को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया
प्रमोद तिवाड़ी
सूरौठ।स्मार्ट हलचल/रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में सर्व समाज के लोगों ने बीती रात्रि को कस्बे के गांधी स्मारक मैदान में 11000 दीपकों की श्रृंखला बनाकर ओम एवं जय श्री राम लिखा। इस अवसर भगवान राम की सामुहिक आरती की गई तथा राम मंदिर आंदोलन के संघर्ष को बड़ी स्क्रीन पर लोगों को दिखाया गया। राम लला प्राण प्रतिष्ठा आनंदोत्सव समिति के सदस्यों एवं सर्व समाज के लोगों ने सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित गांधी स्मारक मैदान में 11000 दीपक जलाकर सामूहिक आरती की। दीपकों की श्रृंखला को देखने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। गांधी स्मारक मैदान में बड़ी स्क्रीन पर साध्वी ऋतंभरा की ओर से बताए गए राम मंदिर आंदोलन के संघर्ष को दिखाया गया। इस अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी तरह कस्बे के बयाना मार्ग पर स्थित उदासी का बाग मंदिर परिसर में गोवर्धन सेवा समिति एवं सर्व समाज के लोगों ने सामुहिक दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया तथा विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न किये।