राधेश्याम बांगड़
गेंदलिया | स्मार्ट हलचल/जलझूलनी एकादशी पर कस्बे के सदर बाजार स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर के ठाकुरजी की राम रेवाड़ी शाम पांच बजे मंदिर से निकाली गई व इससे पहले दिन में ग्रामीणों की ओर से ठाकुर जी का अभिषेक कर छप्पन भोग मनोरथ धराया गया। राम रेवाड़ी कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई बनास नदी के तटपर पहुंची जहां ठाकुरजी को स्नान करवाया गया। राम रेवाड़ी में कस्बे के नरसिंह द्वारा के ठाकुर जी के विग्रह भी शामिल हुए । राम रेवाड़ी में डीजे पर नाचते गाते श्रद्धालु राम रेवड़ियों के साथ बनास नदी के तट पर पहुंचें जहां ठाकुर जी के विग्रह की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया जलझूलनी महोत्सव पर मंदिर पर आकर्षक विद्युत साज सजावट की गई ।