भीलवाड़ा-श्री खटीक समाज परिणय सूत्र सेवा समिति द्वारा आयोजित युवक-युवति गेट-टूगेदर कार्यक्रम में रमा बाई महिला मित्र मंडली, भीलवाड़ा की सक्रिय भागीदारी रही। मंडली की महिलाओं ने आयोजन में सहयोग करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और समाजोत्थान में महिला शक्ति की भूमिका को सशक्त किया।
इस अवसर पर मंडली की सदस्याएँ रेखा खोईवाल, आशा पटेल, माया खोईवाल, विद्याश्री खोईवाल, सुशीला खींची, रजनी बाछड़ा, सावित्री खटीक, अंजू खोईवाल, लक्ष्मी चावला, विनीता खोईवाल, मंजू खोईवाल, सीता खोईवाल, उमा खोईवाल, मंजू खोईवाल तथा पुष्पा डीडवानिया उपस्थित रहीं।


