बिजोलिया : विजयवर्गीय समाज के आराध्य रामचरण जी महाराज की 305 वी जन्म जयंती पर मंगलवार को कस्बे के उप जिला चिकित्सालय में फल फ्रूट वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।श्री राम स्नेही विकास सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में उप जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल फ्रूट वितरण करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई । सचिव कपिल विजय ने बताया कि क्षेत्र में विजयवर्गीय समाज के आराध्य रामचरण जी महाराज की जन्म जयंती को धूमधाम से मनाया जा रहा है । फल फ्रूट वितरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है ।इस दौरान विजयवर्गीय वैश्य समाज के स्थानीय अध्यक्ष अशोक मेड़तिया , प्रदेश उपाध्यक्ष ओम मेड़तिया पूर्व अध्यक्ष परमेंद्र विजयवर्गीय , जन विचार मंच अध्यक्ष श्याम विजय , महिला मंडल अध्यक्ष वीरा मेड़तिया , पूर्व अध्यक्ष सुशीला विजय , संतोष विजय , कविता मेड़तिया , युवा संयोजक कपिल विजयवर्गीय, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अभिषेक मेड़तिया , डॉक्टर अंसार खान डॉक्टर डॉ. अनिल कुमार जांगिड़ , डॉक्टर मुकेश धाकड़ , हेमेन्द्र धाभाई, दिनेश विजय , बालकिशन विजय , अशोक विजय , राजू मेड़तिया , पंकज मेड़तिया , प्रकाश विजयवर्गीय, हरीश विजयवर्गीय, अंकित , प्रवीण, गौरव विजयवर्गीय , राम , अभिषेक , मनी , अभी राहुल , आर्यन, लखन विजय सहित कई लोग उपस्थित रहे।