Homeभीलवाड़ाकाछोला में रामचरित मानस रामायण रामलीला मंचन में उमड़े श्रद्धालु

काछोला में रामचरित मानस रामायण रामलीला मंचन में उमड़े श्रद्धालु

काशी प्रयागराज के ब्राह्मण कलाकारों द्वारा रामलीला का किया जीवंत चित्रण
काछोला 13 दिसम्बर-स्मार्ट हलचल/काछोला बगीची बालाजी मंदिर परिसर में विधि विधान व मंत्रोचारण के साथ हुआ।
रामलीला का शुभारंभ|काशी क्षेत्र प्रयाग उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण कलाकारों के द्वारा प्रथम दिवस में सर्वप्रथम श्री हरि विष्णु भगवान श्री लक्ष्मी मैया की झांकी सजाई गई। उसके बाद श्री हरि विष्णु भगवान ने अपने चर्तुभुज रूम माता कौशल्या श्री महाराज दशरथ को दर्शन दिया और कहा कि मैं तुम्हारे तप से प्रसन्न हूँ वर मांगो तब माता कौशल्या ने कहा कि हे प्रभू मै आप का यह विराट रूप देख कर भयभीत हो रही हूं मैं तो आप के बाल स्वरूप को देखना चाहती हूं आप मेरे गोद मे आकार रुदन करे और अपनी बाल लीला को प्रारम्भ करे ताकि मैं आप की पुत्र के रुप में सेवा कर सकूं तब श्री हरी विष्णु भगवान ने कहा कि हे मां पूर्व जन्म की बात है आप मनु और पिता महाराज सतरुपा थे और आप ने कई वर्षों तक मेरी तपस्या किया था जब आप से वरदान मांगने के लिए कहा तो आप मेरे समान पुत्र मागा सो मैं देखा कि मेरी समान कोई और नहीं इसलिए मैं आप के यहां राम ,भरत, लक्ष्मण,शत्रुघ्न चारों अंशो के सहित अवतार लूंगा ताकि आप मेरे बाल स्वरूप का दर्शन कर सके
उसके बाद राम जन्म की रामलीला दिखाई गई कल मुनि आगमन की रामलीला दिखाई जायेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES