शाहपुरा@(किशन वैष्णव)भादवा मास की बीज को लोक देवता बाबा रामदेव का रामदेवरा में विशाल मेले का आयोजन हर वर्ष को किया जाता है जिसमे देश भर के कोने कोने से लाखों श्रद्धालु एकत्रित हो कर बाबा के दर्शन कर अपना जीवन मे सुख समृद्धि व संपन्नता का आशीर्वाद प्राप्त करते है, इस दौरान रामदेवरा जाने वाले रास्तों पर यात्रियों के लिए गांव गांव में सामाजिक व समाजसेवी संगठनों के माध्यम से निशुल्क भंडारे का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में बिलिया पंचायत के समेलीया में रामदेवरा धाम के लिए प्रस्थान करने वाले श्रद्धालुओके जत्थे के सम्मान में समस्त ग्राम वासियो व धर्मप्रेमियो के सहयोग से विशाल भंडारे का शुभारंभ किया गया।सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन बैरवा ने बताया की समेलीय के शाहपुरा से आसींद सरेरी हाइवे जाने वाले यात्रियों के लिए समेलिया नाड़ी की पाल पर भंडारे का शुभारंभ किया गया।गांव के रामदेव मंदिर से भंडारे तक लोक देवता बाबा रामदेव का जुलूस निकाला गया तथा भंडारे का शुभारंभ किया गया।भंडारा 15 दिन रहेगा जिसमे रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने व जलपान की व्यवस्था की जाएगी।कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहेगा।