Homeभीलवाड़ारामधाम रेल्वे ओवर ब्रिज को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

रामधाम रेल्वे ओवर ब्रिज को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

भीलवाड़ा । सांसद दामोदर अग्रवाल के 1 वर्षीय कार्यकाल में ही राम धाम से शहर की ओर प्रस्तावित ROB की रेलवे ने दी सैद्धांतिक स्वीकृति। रेल्वे के कार्यकारी निदेशक विवेक भूषण सुद ने भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल को पत्र लिखकर सहमति जताई। साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि साँसद अग्रवाल अपने चुनावी वादों में खरे उतर रहे है । भीलवाड़ा की जनता को रेल्वे फाटक बंद रहने से लगने वाले ट्राफिक जाम से निजात दिलाने के क्रम में रामधाम के पास रेल्वे ओवर ब्रिज की मांग की थी इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होकर ब्रिज की सैद्धांतिक सहमती हो गई हैं। अब शिघ्र ही भीलवाड़ा को एक रेल्वे ओवर ब्रिज की सौगात मिलने वाली हैं।
ZRUCC सदस्य प्रेम स्वरूप गर्ग ने बताया रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु साध्यता (फिजीबिलिटी) की जाँच कराई गई तथा इसके उपरान्त ROB के निर्माण के लिए तकनीकी व्यवहार्यता. रिपोर्ट/विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (TFR / DPR) तैयार करने का कार्य स्वीकृत किया गया है। इसको अंतिम रूप देने के बाद निर्माण की कार्यवाही रेलवे के नियमानुसार की जायेगी। साँसद अग्रवाल ने कहा कि भीलवाड़ा शहर वासियों को ट्राफिक जाम से अब परेशान नही होना पड़ेगा रेल्वे की ओर से जल्द ही रामधाम के निकट एक सुव्यवस्थित आधुनिक तकनीक से बना रेल्वे ओवर ब्रिज मिलेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES