Homeभीलवाड़ापुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

किशन वैष्णव

स्मार्ट हलचल, शाहपुरा| पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 44 वीर जवानों की याद में कस्बे में रैली निकाली गई। रैली में मौजूद हर्षित तोषनीवाल ने बताया कि पुलवामा शहीदों की याद में और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यह रैली निकाली गई जो कि रेगर मोहल्ला बस स्टैंड से शुरू होकर गढ़ का चौक, सदर बाजार होते हुए रामद्वारा चौराये पर पहुँची। जहां पर मोमबत्ती जलाकर व पुष्पांजलि देकर शहीदों को नमन किया गया।

रैली के दौरान महावीर शर्मा, दिलदार देशवाली, छोटू धोबी, नरेंद्र जाट, शिवराज आचार्य, ओमप्रकाश जाट, जाफर मोहम्मद, अमजद ,रियाज दिलखुश लोधा, मनोज दिलकुश आचार्य,शंकर सैनी, अभिषेक बैरवा,हरिओम जांगिड़ सहित अमर क्रांतिकारी ग्रुप के सभी कार्यकर्ता एवं आदर्श विद्यालय के सभी युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -