Homeराष्ट्रीयरमीज-सोहेल का नया सूफ़ी म्युज़िक वीडियो "इक पल" देसी तड़का म्यूज़िक से...

रमीज-सोहेल का नया सूफ़ी म्युज़िक वीडियो “इक पल” देसी तड़का म्यूज़िक से रिलीज, साबरी ब्रदर्स की याद में प्रस्तुति

मुम्बई. स्मार्ट हलचल|रमीज- सोहेल का नया म्युज़िक वीडियो “इक पल” कच्चा लेमन प्रोडक्शंस और देसी तड़का म्यूज़िक द्वारा मुम्बई के मीठीबाइ कॉलेज के क्षितिज में भव्य रूप से लांच किया गया. देसी तड़का म्युज़िक के बैनर तले बने इस सांग के सिंगर साबरी ब्रदर्स, शबाब साबरी और रयान हैं. संगीतकार रमीज- सोहेल और गीतकार दानिश साबरी हैं. वीडियो का निर्देशन सिद्धार्थ के. धानडा ने किया है. यहां स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल परफ़ॉर्मेंस भी की गई. इस अवसर पर कॉलेज के कई छात्रों को देसी तड़का म्युज़िक द्वारा गिटार और हेडफोन गिफ्ट किया गया. इस सांग के लॉन्च पर एल्बम से जुड़ी पूरी टीम उपस्थित थी. इस गीत को दर्शकों का बहुत अच्छा रेस्पांस मिल रहा है. गाने के संगीत और गायकी ने कमाल दिखाया है. रमीज ऐंड सोहेल के “बैकस्टेज” सीजन 1 द्वारा प्रस्तुत ये गीत बहुत प्यारा है जिसे आप देसी तड़का म्युज़िक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

साबरी ब्रदर्स के इकबाल और अफजल साबरी की याद में रमीज ऐंड सोहेल ने इस सूफ़ी गीत को बनाया है. ये दोनों भाई अपने दादा और पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

रमीज ऐंड सोहेल ने कहा कि हमारे दादा के गाए हुए कुछ ऐसे वोकलस हैं जो unreleased हैं, उन्हें आजके संगीत के हिसाब से मिलाकर बनाया गया है. इक पल ऐसा गीत है जो दर्शकों के दिलों और रूह तक को छू लेगा.

शबाब साबरी ने कहा कि मेरी जिन्दगी का ये सबसे बड़ा गीत है. मेरा छोटे बेटे रयान ने भी इसमे गाया है. मैं रमीज और सोहेल के उज्जवल भविष्य के लिए दुआएं करता हूँ.

देसी तड़का म्युज़िक के यश जी ने कहा कि सबसे पहले मीठीबाइ कॉलेज और क्षितिज का आभार. 2 साल पहले हमने देसी तड़का म्युज़िक शुरू किया. आप मे से बहुत को सिंगर, ऐक्टर बनना होगा. गायकी का नया प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं आप मे से कई सिंगर ऐक्टर को देसी तड़का म्युज़िक मे मौका दिया जाएगा. नए टैलेंट पर काम करना है. कई लोग हमसे सोशल मीडिया से जुड़ सकते हैं. जल्द हम बदतमीज दिल जैसा गाना लेकर आने वाले हैं. आगे बेहतरीन गाने आने वाले हैं. तीन पीढ़ियों को इस गाने इक पल मे साथ लाया गया है जो बड़ा अचीवमेंट है.

इस अवसर पर घोषणा की गई कि सिंगर बेनी दयाल के अगले गाने में 20 डांसर मीठीबाइ कॉलेज के रहेंगे. इससे छात्रों मे खुशी की लहर दौड़ गई.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES