भीलवाड़ा । अमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा माहे रमज़ान में शबे कद्र के मुबारक मौके पर भीलवाड़ा शहर के बडला चौराहा स्थित कर्बला में पक्षियों के लिए गर्मी को देखते हुए पानी पीने के लिए परिंडे लगाए गए और परिंडे वितरण किए गए। परिंडे वितरण का कार्यक्रम आगे भी अमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जारी रहेगा। परिंडे वितरण में हमीद रंगरेज, शाहिद देशवाली, निसार सिलावट, फिरोज गौरी, बाबू अंसारी, बाबू खां, सहीत कई लोग मौजूद थे।













