Homeराजस्थानकोटा-बूंदीखेड़ली के रामकेश मीणा की अज्ञात लोगों ने की रोड़ के नीचे...

खेड़ली के रामकेश मीणा की अज्ञात लोगों ने की रोड़ के नीचे चारागाह में ले जाकर हत्या

ल शाम को डेयरी पर दूध देकर वापस लौटते वक्त दिया हत्यारों ने वारदात को इंजमाम

स्मार्ट हलचल दूनी|नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के खेड़ली गांव निवासी रामकेश मीणा पुत्र श्योराज उम्र 30 वर्ष की 3 अक्टूबर को शाम नगरफोर्ट में डेयरी पर दूध देकर वापस लौटते वक्त अज्ञात लोगों ने धारदार वस्तु या हथियारा से सिर, हाथ,पेट आदि जगह पर वार कर युवक को मौत के घांट उतार दिया।युवक के देर रात भी नही लौटने पर उसका इधर उधर पता किया पर कोई पता नही चला सुबह आसपास तलाश करने पर देवरी मोड़ के पास रोड़ से कुछ दूरी पर पास ही चारागाह में रामकेश का शव दिखाई दिया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों तथा आसपास के लोग एकत्रित हो गये।घटना की जानकारी मिलने पर नगरफोर्ट थानाधिकारी मीठा लाल वर्मा मय जाप्ता घटना स्थल पहुँचे मामलें की गम्भीरता को देखते हुये उनियारा डीवाईएसपी सहित भारी पुलिस लवाजमा उमड़ पड़ा।तथा देखते देखते सैंकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई।पुलिस की फोरेंसिक लेबोरेटरी टीम को बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गये।हिंसक व जघन्य वारदात को देखते हुये परिजनों व ग्रामीणों ने दोषियों को शीघ्र पता लगा कर गिरफ्तार करने की मांग रखी वही घटना स्थल पर शव पड़ा रहा पुलिस परिजनों व भीड़ से समझाइश करती रही पर लोग शव नही उठाने अड़े रहे बाद में नरेश मीना के आने पर पुलिस प्रशासन व परिजनों में पोस्टमार्टम की सहमति बनी नरेश मीना ने कहा पुलिस को कुछ समय का टाइम देंगे अल्टीमेटम बाद कार्रवाई नही होती तो मैं हूं नरेश मीना देवली उनियारा को छोड़कर कही नही जायेगा इस दौरान टोंक सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश मीणा भी घटना स्थल पहुंच परिजनों को इंसाफ व न्याय का भरोषा दिलाया।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह भाटी,देवली डीवाईएसपी रामसिंह जाट,उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस जाप्ता मौजूद रहा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES