Homeभीलवाड़ामांडल भीलवाड़ा: रामलाल जाट के देहात जिला अध्यक्ष बनने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं...

मांडल भीलवाड़ा: रामलाल जाट के देहात जिला अध्यक्ष बनने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया उत्साह

सुरेश चंद्र मेघवंशी,,
मांडल (भीलवाड़ा)। पूर्व मंत्री रामलाल जाट के भीलवाड़ा कांग्रेस कमेटी देहात जिला अध्यक्ष बनने के बाद जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। एआईसीसी व पीसीसी के निर्देशानुसार रामलाल जाट लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पदयात्रा कर आमजन से संवाद कर रहे हैं।

जनसंपर्क के दौरान रामलाल जाट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा कानून में किए गए संशोधनों के कारण ग्रामीण मजदूर पलायन को मजबूर हो रहे हैं। वहीं बढ़ती महंगाई से आम जनता की कमर टूट चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब, किसान और मजदूर के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

पूर्व मंत्री के लगातार दौरों से वर्षों से सुस्त पड़े जिला कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह रामलाल जाट का पलक-पांवड़े बिछाकर स्वागत किया जा रहा है, जिससे कार्यकर्ताओं में जोश और मजबूती दिखाई दे रही है।

आज मांडल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुढ़ा, संतोकपुरा, कोलीखेड़ा, नीम का खेड़ा, धुंवाला एवं दांता में रामलाल जाट ने “मनरेगा बचाओ संग्राम” जन जागरण अभियान के तहत चौपालें आयोजित कीं और जनसंपर्क किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES