शाहपुरा@(किशन वैष्णव )फुलिया कलां थाना क्षेत्र में रामलाल लोधा ब्लाइंड मर्डर मामले में सातवे दिन पुलिस ने एक और खुलासा करते हुए 3 ट्रेक्टर मय ट्राली और 1 जेसीबी जप्त की कार्यवाही की है वही 3 नाबालिक निरुद्ध किए गए हैं।थाना अधिकारी देवराज सिंह ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त एक जेसीबी व तीन ट्रैक्टर मय ट्राली को जप्त किए वही 1 जेसीबी नाबालिक ड्राइवर व दो ट्रैक्टर के नाबालिक ड्राइवर को निरुद्ध किया।गौरतलब है की 28 जुलाई की रात्रि मे फूलिया कलां मे मानसी नदी के किनारे हुई रामलाल लोधा की हत्या मे शामिल 3 आरोपी देवकिशन पुत्र द्वारका प्रसाद गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी रलायता,विक्रम उर्फ कैलाश पुत्र महावीर जाट उम्र 21 वर्ष निवासी लामरोडो का चौक फूलिया कलां,दिनेश पुत्र सांवर जाट उम्र 24 वर्ष निवासी रलायता को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। फूलिया कलां में ब्लाइंड मर्डर मामले में लापरवाही बरतने पर फूलिया थाने के तीन पुलिस कर्मियों पर गिरि गाज जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावट ने फूलिया कलां थाने में तैनात कांस्टेबल राकेश कुमार श्याम सुंदर गोविंद को निलंबित किया।साथ ही आशंका है की मामले में अभी और भी मुलजिमों को गिरफ्तार किया जा सकता है।