Homeभीलवाड़ारामलाल लोदा हत्याकांड:फुलिया कलां पुलिस पर चौथ वसूली कर बजरी दोहन करवाने...

रामलाल लोदा हत्याकांड:फुलिया कलां पुलिस पर चौथ वसूली कर बजरी दोहन करवाने का गंभीर आरोप,थाने के समस्त स्टाफ को हटाने की मांग

कार्यवाही से असंतुष्ठ ग्रामीणों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

पुलिस की मिलीभगती से मुख्य आरोपी घूम रहे बेखौफ

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)फूलिया थाना क्षेत्र में बजरी खनन और परिवहन रोकने की बात को लेकर एक अधेड़ की हत्या मामले ने नौवे दिन फिर से तूल पकड़ लिया।हुए ब्लाइंड मर्डर में चार सूत्रीय मांगो को लेकर सोमवार को समस्त ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ज्ञापन सोपा।इससे पहले रविवार रात को फूलिया कलां में समस्त ग्रामवासियों ने बैठक आयोजित कर ज्ञापन देने का निर्णय लिया।ग्रामीणों ने शाहपुरा जिला कलेक्टर शेखावत को ज्ञापन दिया जिसमे फुलिया कलां निवासी रामलाल लोधा हत्याकांड की निष्पक्ष जांच उच्च-अधिकारियो से कराने व दोषी को कठोर सजा दिलाने की माग की गई ।ग्राम फूलिया कलां के रामलाल लोधा हत्या कांड में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से पीडित पक्ष व ग्रामवासी असंतुष्ट है जिससे समस्त ग्रामीण एकत्रित होकर जिला प्रशासन से पुरजोर मांग की गई की रामलाल लोधा हत्याकांड की निष्पक्ष जांच स्थानीय पुलिस थाने के बजाज अन्य थाने के उच्च अधिकारी से करवाई जाए।अवैध बजरी दोहन में स्थानीय पुलिस थाने के कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बजरी माफियाओं से चोथ वसुली कर बजरी दोहन करवाने की बात कही गई साथ ही पुलिस थाने में तैनात कर्मचारियों के फोन लोकेशन जांच कर कर शामिल कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
स्थानीय पुलिस थाने के सम्पूर्ण स्टॉप को शीघ्र बदला जाये। रामलाल लोधा हत्या कांड में अब तक गिरफ्तार आरोपियों के अलावा मुख्य आरोपी जो इस कांड में लिप्त है और पुलिस मिली भगत से अब तक बाहर बैखोफ घूम रहे हैं जिसमें अभियुक्त ओमप्रकाश पिता रूपनाथ जाट,सांवर लाल पिला गोपाल माण्डिया,राहुल पिता सांवर लाल जाट, पप्पुलाल पिता रामेश्वर स‌रुडिया व अन्य मुख्य अभियुक्त है इन्हे शीघ्र गिरफ्तार किया जावे उक्त हत्याकांड में इनका हाथ होना बताया गया।उक्त ग्रामवासियों की जिला प्रशासन से पुरजोर मांग है कि दोषी पुलिस‌कर्मी व अभियुक्तो को 2 दिवस में गिरफ्तार नही किया गया तो गांव का बाजार बंद रहेगा व ग्रामवासी अनिश्चित काल के लिए के लिये स्थानीय पुलिस चौकी के बाहर धरना देंगे।जिसकी जिमेदारी प्रशासन की होगी।गौरतलब है कि 28 जुलाई की रात्रि मे फूलिया कलां मे मानसी नदी के किनारे हुई रामलाल लोधा की हत्या मे शामिल 3 आरोपी देवकिशन पुत्र द्वारका प्रसाद गुर्जर उम्र 19 साल निवासी रलायता,विक्रम उर्फ कैलाश पुत्र महावीर जाट उम्र 21 साल निवासी लामरोडो का चौक फूलिया कलां,दिनेश पुत्र सांवर जाट उम्र 24 साल निवासी रलायता गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया।फूलिया कलां में ब्लाइंड मर्डर मामले में लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस कर्मियों पर गिरि गाज जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावट ने फूलिया कलां थाने में कांस्टेबल राकेश कुमार श्याम सुंदर गोविंद को निलंबित कर दियावारदात में प्रयुक्त एक जेसीबी एवम तीन ट्रैक्टर मय ट्राली को डिटेन किया। 1 जेसीबी नाबालिक ड्राइवर दो ट्रैक्टर के नाबालिक ड्राइवर को गिरफ्तार किया अन्य की तलाश जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES