श्री राम के मधुर भजनों पर महिला पुरुष भक्तों ने नृत्य कर हाजिरी लगाई
रायपुर 23 जनवरी, रामलला महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ एवं हनुमान चालीसा पाठ की प्रथम वर्षगांठ को लेकर कस्बे के श्री राम मंदिर पर विशाल हनुमान चालीसा एवं श्री राम प्रतिमा की महा आरती का श्री राम मंदिर पर विशाल आयोजन रखा गया जिसमें हनुमान चालीसा मंडल के संचालक अनिल दाधीच, संयोजक रमेश चंद्र वैष्णव, सुरेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, नगर पालिका वाइस चेयरमैन देवकिशन माली, चंद्रशेखर देशांतरी, भेरू सिंह सिसोदिया, पेंटर हेमंत नामदेव, एडवोकेट हरीश टेलर, सुरेश डांगी प्राध्यापक सुरेंद्र कुमार वैष्णव, गायत्री नुवाल, ममता शर्मा सहित चारभुजा मानस मंडल के सदस्य उपस्थित थे। फूल माली समाज, सोमानी परिवार व समस्त मोहल्लेवासियों द्वारा श्री राम मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया ,अच्छी लाइटिंग की गई। आरती के दौरान भव्य आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर नगजीराम माली, रामकुमार सोमानी, शांतिलाल झंवर,रामस्वरूप सोमानी, रमेश चंद्र सोमानी, पिंटू सुखलेचा, गोपाल सोमानी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुशीला सोमानी, सुनीता झंवर,उप प्रधान प्रतिभा सोमानी, रामस्वरूप काबरा, कमलेश काबरा, सुरेंद्र भदादा, रामलाल माली, रतनलाल माली, कन्हैयालाल माली, लादू लाल माली, लादू लाल कुम्हार सौरभ सोमानी सहित सैकड़ो महिला पुरुष एवं राम भक्त उपस्थित थे। समस्त भक्तों को खीर, अमरूद व आलूबड़े का प्रसाद वितरित किया गया।