(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/शहर के आजाद चैक में राम लीला मंचन को लेकर सोमवार को बालाजी मार्केट से शोभायात्रा निकालकर आजाद चैक रामलीला रंगमंच पर हनुमानजी की ध्वज स्थापना की गई। कमेटी के अध्यक्ष पंडित गोविंद व्यास ने बताया कि पंडित आशुतोष शर्मा के, सानिध्य में ध्वज की पूजा अर्चना की गई बाद में कमेटी के सदस्यों एवं कलाकारों द्वारा ध्वज को शोभायात्रा के रूप में आजाद चैक लाया गया। जहां मंत्रोच्चार के साथ ध्वज स्थापना की गई। ध्वज स्थापना में संरक्षक मंजू पोखरना एवं समाजसेवी हेमंत आंचलिया के आतिथ्य में हुई। कमेटी के सचिव लादूलाल भांड ने बताया कि इस मौके पर समाजसेवी अशोक पोखरण, श्रीमती ममता शर्मा, पुष्पा मेहता, पिंकी सोनी, बद्रीलाल सोमानी, योगिता सुराणा, संतोष जागेटिया, पवन रावला, भगवान दास खत्री, गोपाल सांखला, अतुल सुराणा, एवं रामलीला कमेटी की कलाकार एवं कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल सोनी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, बृजेश पारीक, अलका त्रिपाठी, मुख्य निर्देशक नंदकिशोर जीनगर, वरिष्ठ निर्देशक भेरूलाल सेन, अशोक शर्मा, गंगाराम पारीक, माया सालवी, माया पारीक, गायत्री पारीक, रमेश कसारा, गोपाल कसारा, कमल कसारा, रवि कच्छावा, दीपक सोनी, जय प्रकाश खोईवाल, मनोज सेन, प्रशांत भांड, निखिलेश सोनी, दीपक जीनगर, तुलसी कुमार सिंधी आदि कलाकार एवं सदस्य उपस्थित थे। विदित रहे कि पिछले 80 वर्षों से शारदीय नवरात्रा में श्रीरामलाल कमेटी की ओर से आजाद चैक स्थित रामलीला रंगमंच पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित लीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला मंचन 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि 7.30 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक किया जाएगा।