रायला (लकी शर्मा) रायला थाने में गुरुवार की शाम को थाना परिसर में तहसीलदार गोपाल जीनगर व रायला कार्यवाहक थानाधिकारी देवराज सिह के नेतृत्व में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी 22जनवरी को राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विचार विमर्श किया गया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर पॉइंट पर पुलिस कांस्टेबल के जवान पैनी नजर बनाए रखेगे। रायला कार्यवाहक थानाधिकारी देवराज सिह ने कहा की क्षेत्र में 22 जनवरी को निकलने वाले जुलूस के लिए पहले परमिशन लेकर ही शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाल सकेगे। वही क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।