Homeभीलवाड़ाराममय हुई वस्त्रनगरी, लेकिन इन्हें भूले...कुछ याद इन्हे भी कर लो 

राममय हुई वस्त्रनगरी, लेकिन इन्हें भूले…कुछ याद इन्हे भी कर लो 

(राजेश जीनगर)
भीलवाड़ा/पावन धरा अयोध्या में कल नवनिर्मित श्री राम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा इसको लेकर देश और प्रदेश में राम भक्तों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में भी मुख्य बाजारों मंदिर सजाया गया है और पूरा वातावरण दूसरी दीपावली सा नजर आने लगा है विद्युत रोशनी से शहर के प्रमुख मंदिरों सहित बाजार गुलजार हो चुके हैं। लेकिन इस बीच जिनके दम से यह सब हो पाया है उनके बलिदान को हम कहीं ना कहीं भूल बैठे हैं। कुछ इसी बात को बयां करती शहर के सुभाष मार्केट में लगी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा एक अदद माला और सफाई को तरस रही है। “तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हें आजादी दुंगा” हमने उनके बलिदान से आजादी तो पाई लेकिन इस उत्साह के बीच उनके बलिदान को भुला दिया। जिनके बलिदान से ये अवसर आया है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES