भीलवाड़ा ।
राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के दिन दिनाक 22 जनवरी को राज्य में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग जैन युवा सेवा संस्थान ने राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से की है। संस्थान द्वारा इस संदर्भ मैं जिला कलेक्टर नमीत मेहता को ज्ञापन सौंपा।
सरक्षक मनीष बंब ने बताया की दिनाक 22 जनवरी को, अयोध्या में एक पवित्र समारोह है। यह सबसे शुभ और पवित्र दिन है। इसलिए इस दिन शराब और मांस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए । चूंकि 500 वर्ष बाद, राम अयोध्या में मंदिर बन रहा है। राम मंदिर के लिए कई कारसेवकों को कष्ट सहना पड़ा। कईयों को जेल भेजा गया। यह दिन दिवाली मनाने जैसा है, सिर्फ राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बहुत शुभ है। जिला कलेक्टर को सोपे गए ज्ञापन मैं राज्य नेतृत्व से 22 जनवरी को शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिए केंद्र से अनुरोध करने का भी आग्रह किया। ज्ञापन के पश्चात जिला कलेक्टर नमित मेहता का संस्थान द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष धर्मचंद बाफना, मंत्री पीयूष खमेसरा, टीकमचंद खारीवाल, जंबू लोढ़ा, दिलीप रांका, अर्पित नंदावत, ललित बोहरा, सुनील आंचलिया, नीरज बाफना, पूर्व पार्षद सुरेश बंब आदि उपस्थित थे।