रामनगर में राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाया
स्मार्ट हलचल,बानसूर । उपखंड के रामनगर में जिला कलेक्टर की ओर से चलाए जा रहे रास्ता खोलो अभियान के तहत राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए गांव रामनगर पहुंची। जहां अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध देखने को मिला। जिसमें एक युवक प्रमोद कुमार मेघवाल शराब पीकर आया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करने लगा। युवक शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। जिसको लेकर तहसीलदार ने बानसूर पुलिस को इसकी सूचना दी ।वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को पकड़कर बानसूर थाने पर ला रही थी। इसी दौरान अचानक रास्ते में युवक की तबीयत खराब हो गई और पुलिस के हाथ पांव फूल गए।
पुलिस के जवानों ने गाड़ी में ही युवक के सीने में पंपिग करते हुए युवक को बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर कोटपुतली रेफर कर दिया।हेड कांस्टेबल रामरतन ने बताया कि युवक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में शराब पीकर ड्रामा कर रहा था। तहसीलदार की सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर बानसूर लेकर आ रही थी। इसी दौरान बानसूर के सुभाष चौक के पास युवक प्रमोद मेघवाल की पुलिस की गाड़ी में अधिक शराब पीने के कारण बेहोश हो गया। पुलिस के जवानों ने युवक की हालत को देखते ही पुलिसकर्मियों उसके सीने पर पंपिंग करते हुए बानसूर के जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को कोटपूतली के लिए रेफर कर दिया।