शशिकांत शर्मा
वैर|स्मार्ट हलचल|बीकानेर के रामनाथ कुटिया सुजनेंश्वर आश्रम के नाथ संप्रदाय के योगियों का कस्बा में प्रवेश होने पर ढोल बजाकर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। ढोल बजाकर अस्तल वाले हनुमान मंदिर आश्रम पर ले जाया गया। अस्तल वाले हनुमान जी मंदिर के महंत संध्या नाथ ने श्रद्धालुओं के साथ योगियों का स्वागत किया। महन्त संध्या नाथ ने बताया कि योगी सूरजनाथ , योगी तूफाननाथ, योगी सुभाष नाथ एवं योगी लक्ष्मी नाथ जी बीकानेर से निजी वाहन द्वारा गंगासागर की यात्रा पर जा रहे हैं। योगियों ने अस्तल वाले हनुमान मंदिर पर विश्राम किया । जिनको झील तिराया से ढोल बजाकर एवं पुष्प वर्षा करते हुए अस्तल वाले हनुमान मंदिर पर लाया गया। स्वामी साधु संतों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया । सभी को जलपान कराया गया। एवं संपूर्ण व्यवस्थाएं की प्रसादी की में सभी को की । उनके स्वागत में कैप्टन चतर सिंह, परशुराम सिंह शिक्षाविद, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल राम पाठक बच्चू सिंह, संगीताचार्य जगदीश शर्मा, ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय के शहर अध्यक्ष शशिकांत शर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।













