सर्वश्रेष्ठ कवरेज करने पर जगतगुरु स्वामी रामदयाल महाराज ने प्रेस क्लब शाहपुरा के पत्रकारों को दी बधाई
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक महाप्रभु स्वामी रामचरण जी महाराज के 225वें निर्वाण दिवस के अंतिम दिन रामनिवास धाम में आयोजित धर्मसभा में संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामदयाल महाराज ने पूरे महोत्सव में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले सेवादारों, भामाशाहों व पत्रकारों का सम्मान किया। स्वामी रामदयाल महाराज ने यहां आयोजित धर्मसभा में इन सभी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। धर्मसभा में प्रेस क्लब शाहपुरा के पदाधिकारियों को आचार्यश्री रामदयाल जी महाराज ने सर्वश्रेष्ठ कवरेज की बधाई देते हुए इस निर्वाण महोत्सव का अपनी खबरों के माध्यम से पूरे देश-विदेश में प्रचार-प्रसार करने पर आभार जताया। आचार्यश्री ने यहां प्रेस क्लब अध्यक्ष चांदमल मूंदड़ा, महासचिव मूलचंद पेसवानी, उपाध्यक्ष गणेश सुगंधी, रामप्रकाश काबरा, राजेंद्र पाराशर, कोषाध्यक्ष सूर्यप्रकाश आर्य, सचिव भैरूलाल लक्षकार, संगठन सचिव अनुज कांटिया व संयुक्त सचिव रमेश पेसवानी का अभिनंदन कर सम्मान किया। इस दौरान पूरे महोत्सव का यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण करने वाले भीलवाड़ा के संवाददाता मुरली मनोहर सेन का भी आचार्यश्री ने सम्मान किया। धर्मसभा में राष्ट्रीय कवि डॉ.कैलाश मंडेला ने अपने काव्य पाठ की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। आचार्य श्री ने यहां मंडेला का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। धर्मसभा को संबोधित करते हुए स्वामी रामदयाल महाराज ने सभी को राम नाम की महिमा बताते हुए सनातन धर्म की रक्षा करने की अपील की। धर्मसभा में काफी तादाद में रामस्नेही अनुरागी व संत मौजूद रहे
रामनिवास धाम में आयोजित धर्मसभा में सेवादारों, भामाशाहों व पत्रकारों का किया सम्मान
RELATED ARTICLES