बानसूर।स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती रामपुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 6 के ग्रामीणों ने गुरुवार को ग्राम पंचायत प्रशासन, पीडब्ल्यूडी विभाग और बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपकर वार्ड में सड़क निर्माण कराने और बिजली के पोल को हटाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत रामपुर में अटल पथ का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन वार्ड नंबर 6 को इससे वंचित रखा गया है, जबकि आसपास की गलियों में सड़कें बनाई जा रही हैं। अटल पथ बनने के बाद वार्ड की सड़क नीचे रह जाने से जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न होने की आशंका है। वहीं, वार्ड में लगे बिजली के पोल के कारण वाहनों का आवागमन बाधित होता है। ग्रामीणों ने शीघ्र समाधान की मांग की है।


