Homeराजस्थानअलवररामपुर में गंदगी का आलम,नहीं खुल रही जिम्मेदारों की नींद

रामपुर में गंदगी का आलम,नहीं खुल रही जिम्मेदारों की नींद

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बानसूर। स्मार्ट हलचल|समीपवर्ती ग्राम पंचायत रामपुर में पिछले तीन महीने से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी है। आलाम हैं कि कस्बे के मुख्य बस स्टैंड और मेन मार्केट में कचरे के ढेर लगे हुए हैं। गलियों और मोहल्लों में भी कचरा बिखरा पड़ा है। स्थानीय व्यापारियों बताया कि कचरे से बदबू इतनी ज्यादा आ रही है कि बाजारों में बैठना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। व्यापारियों ने ग्राम पंचायत और प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि अगर इस दौरान सफाई व्यवस्था सुधारी नहीं गई तो वे प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कचरे के ढेर से बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES