किशन वैष्णव
स्मार्ट हलचल,शाहपुरा|शाहपुरा रामपुरा बस्ती निवासी 15 वर्षीय सोनू गुर्जर पिछले 10 दिन से लापता है जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।सोनू की माता समोक पत्नी नरेश गुर्जर ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई और बताया की सोनू को कही भी काम मिलता है तो वो कर लेता है इसी प्रकार वो सोनू पिता लादू खटीक की डेयरी पर काम करता था दोपहर में डेयरी से खाना खाने घर पर आया और खाना खा कर घर से निकला तब से घर नही लौटा सोनू के भाई नारायण का कहना है की सोनू के लापता होने के बाद 3 दिन फोन लग रहा था फिर बंद हो गया बाद में भी चालू हुआ था फोन किया तो कभी अजमेर और कभी जयपुर बताता है जिसके बाद बंद हुआ जो आज तक फोन नही लगा मामले को लेकर शाहपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश जारी है।