एसडीएम और तहसीलदार मौका देखने पहुंचे,रास्ता खराब होने से वापस लौटे
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)रामपुरा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारी रामधन दरोगा ने तहसीलदार रामकुमार पुनिया को रिपोर्ट भेजी जिसके बाद तहसीलदार पुनिया ने पटवारी डूंगरराम को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए और पटवारी ने रिपोर्ट तैयार कर तहसीलदार पुनिया के पास पेश पर दी जिसके बाद मंगलवार को तहसीलदार रामकुमार पुनिया ने 21 अतिक्रमियों को चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के नोटिस जारी किए।सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सिंह ने बताया की रामपुरा में करीब 100 बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमियों ने कब्जा कर रखा जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को दी और पंचायत ने तहसीलदार रामकुमार पुनिया को अतिक्रमण हटाने मांग की लेकिन 20 दिन होने के बाद भी चारागाह भूमि को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त नही किया गया।इस बीच अगर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों के बीच विवाद होगा तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।अतिक्रमण के विवादित मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है।तहसीलदार रामकुमार पुनिया ने बताया की मामले में 21 अतिक्रमियों को नोटिस जारी किए हैं।वही खराब सड़क का मौका देखने पहुंची एसडीएम विश्नोई ने भी तहसीलदार पुनिया,पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी के साथ चारागाह भूमि का मौका देखने पहुंची लेकिन रास्ता खराब होने से कब्जेशुदा भूमि तक नही पहुंच पाए।वही जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने करीब 3 दर्जन लोगो द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत 3 सप्ताह पूर्व ग्राम पंचायत को सौंपी थी शिकायत।