शाहपुरा@(किशन वैष्णव)ग्राम पंचायत के राजस्व गांव रामपुरा में कालशो के खेड़ा में अज्ञात कारणों के चलते खेतो में बबूल और मेड पर आग लग गई।तेज हवा से आग ने सूखे बबूल के पत्ते और बारीक चारे के कारण रफ्तार पकड़ ली जिससे आग बढ़ना शुरू हो गई और करीब आधा किलोमीटर तक बबूल और मेड जलकर राख हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम विकास अधिकारी रामधन दरोगा व घिसु जोशी मौके पर पहुंचे और आमजन की सहायता करते हुए पानी के टैंकर को सूचित किया तथा फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया।सूचना के बाद आगुचा माइंस और शाहपुरा नगर पालिका की अग्निशन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।वही गोर्वधनपूरा में गोबर की रोड़ी में आग लग गई जिसके बाद पास पड़ीगोबर के कंडे व लकड़ियां भी जलकर राख हो गई।एक तरफ ग्रामीण टैंकर व मोटर से पानी का छिड़काव कर आग को काबू करने का प्रयास कर रहे तब तक 200 मीटर दूर खेत में और आग लग गई छोटे रूप में ही सतर्क ग्रामीणों ने पानी डालकर काबू पा लिया।गनीमत रही की आस पड़ोस में सैकडो मकान और मकानों में ही बाड़े बने हुए जिसमे खेतो से किसान अपना चारा भूसा और लकड़ियां लाकर इकट्ठी कर रखी थी समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया नही तो विकराल रूप धारण कर सकती थी l। वही आग से कोई जनहानि नही हुई।