राजेश कोठारी
करेड़ा । कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में अचानक मौसम ने करवट बदली जिसके चलते तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई जिससे मौसम में जहां ठंडक हो गई वहीं तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली। जानकारी के अनुसार सोमवार अल सुबह तेज हवा के साथ ही आकाश में बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज बारिश शुरु हो गई। हवा व बारिश के चलते बाजार में गर्मी के लिए लगा रखे तिरपाल फट गए ।वहीं क्षेत्र के रामपुरिया गांव में तीन मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने से लाखों का नुक़सान हुआ राम लाल कुमावत की छत पर बिजली गिरने से पट्टियां टुट कर निचे गिर गई वहीं भंवर लाल सोहनलाल कुमावत के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान की लाइट में धमाका होने से आग लग गईं और धुआं ही धुआं हो गया और लोगों में दहशत फैल गई वही पुराने रामपुरिया में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के लिए पंडाल बनाया गया था तेज बारिश में हवा के चलते पूरी तरह से नष्ट हो गया।