रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,रामसनेही ब्लड बैंक की टीम ने किया रक्त संग्रहण
101 यूनिट हुआ रक्तदान
परमवीर सिंह कटार
स्मार्ट हलचल,आसींद|उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटार में स्वर्गीय प्रेम देवी दक पत्नी शंभूलाल दक की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| वही बाल चंद दक ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ दक परिवार एवं सेवा भारती आसींद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया | वंही शिविर में रक्त संग्रहण रामसनेही ब्लड बैंक की टीम के द्वारा किया गया जिसमें 100 यूनिट का लक्ष्य रखा गया जिसमें गांव के युवाओं एवं सर्व समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया|
रक्तदाताओं ने बताया कि रक्तदान महादान है और इससे जरुरतमंद लोगों का जीवन बचाया जा सकता है समय समय पर प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिएवंही शिविर में 101 युनिट रक्त संग्रहण हुआ रक्तदान शिविर में पारसमल दक, बालचंद दक, हरीश तिवारी, सांवर सेन, अंकित वैष्णव, अखिलेश वैष्णव, संजय तिवारी,उमेश खींची, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, योगेश कुमार वैष्णव,प्रभु दक , रामपाल शर्मा, सहित ग्राम पंचायत कटार के युवा साथी गण मौजूद रहे|