भीलवाड़ा । शहर के रामस्नेही चिकित्सालय में वहां 2 साल से कार्यरत नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे परिजन और सह कर्मचारी आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया साथ ही शव लेने से इंकार करते हुए दोषियों पर कार्यवाही और मुआवजा देने की मांग की ओर मांगे नही माने जाने पर शव का अंतिम संस्कार अस्पताल के बाहर करने की चेतावनी दी । इस दौरान पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की ओर समझाइश के प्रयास शुरू किए लेकिन परिजन और आक्रोशित लोग प्रदर्शन करते रहे और शव के साथ धरने पर बैठ गए ।
मिली जानकारी के अनुसार यहां रामस्नेही चिकित्सालय में भारती कंवर पिछले दो सालों से नर्स के पद पर कार्यरत थी । मंगलवार रात उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई जिसे वही अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई । अगले दिन अल सुबह जब हॉस्पिटल स्टाफ वहां पहुंचा तो वह मृत पाई गई । इस खबर से परिजन और स्टाफ कर्मी आग बबूला हो गए और अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और प्रदर्शन शुरू कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और 25 लाख रु मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए वही मृतका की मां सावित्री देवी के मुताबिक, “बेटी की मौत की खबर 5:30 बजे उसी के फोन से कॉल करके दी गई. उससे पहले यह भी नहीं बताया गया कि उसकी तबीयत खराब है और उसे क्या इलाज दिया गया?” मां ने कहा कि मुझे मुआवजा मिलना चाहिए. वहीं, मृतक की रिश्तेदार राधा देवी का कहना है कि अगर तबीयत खराब हो गई तो हमें फोन करना चाहिए और सूचना दी जानी चाहिए थी । इस दौरान सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगो से समझाइश के प्रयास शुरू किए प्रदर्शन उग्र होता देख चार थानों का जाप्ता मौके पर लगाया गया। लेकिन परिजन नही माने और प्रदर्शन चलता रहा । खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था अधिकारियों द्वारा समझाइश के प्रयास जारी थे ।