Homeभीलवाड़ाऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर होंगे विशेष आयोजन

ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर होंगे विशेष आयोजन

अमरनाथ गुफा की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी

किशन खटीक
रायपुर 6 मार्च, महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रायपुर कस्बे के ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में विशेष आयोजन होंगे। जिसमें अमरनाथ गुफा की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। नगर पालिका के उपाध्यक्ष देव किशन माली ने बताया कि प्रातः 5:00 बजे भस्म आरती के साथ 7:30 बजे बालभोग आरती, 11:30 बजे महा भोग आरती, शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक संध्या पूजा होगी। महा आरती रात्रि 8:00 बजे होगी सयन आरती रात्रि 12:00 बजे की जाएगी। आयोजन कमेटी के सदस्य जगदीश माली एवं प्रकाश माली ने बताया कि रायपुर उपखंड मुख्यालय की एकमात्र आकर्षक झांकी ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बनाई जाएगी जिसके लिए रायपुर कस्बे सहित क्षेत्र के समस्त ग्रामों तक रहने वाले शिव भक्तों को आमंत्रित किया गया है। ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर पिछले 5 दिनों से विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है जो वर्तमान में मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कस्बे एवं क्षेत्र के समस्त शिवभक्तों को 8 मार्च को रात्रि 8:00 बजे होने वाली महा आरती में आमंत्रित किया गया है। महा आरती के बाद समस्त भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES