महिलाओं ने शीतला माता की पूजा कर, लगाया ओलिया व बास्योडा व्यंजनों का भोग
दुर्गेश रेगर
स्मार्ट हलचल, भीलवाड़ा,पीपलूंद |जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में बुधवार को शीतला अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया | शीतला अष्टमी के पूर्व घर-घर में अनेक प्रकार के व्यंजन बनाए गए | अल सुबह महिलाएं सज धज कर शीतला माता की पूजा अर्चना करके ओलिया व ठंडे बास्योड़ा व्यंजनों का भोग लगाकर अपने परिवार की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामनाएं की | पीपलूंद के ग्रामीण व युवक युवतियां एवं बाल युवा टोलियां ने डीजे के साथ फिल्मी वे राजस्थानी गानों की धुन पर नाचते झूमते हुए जुलूस निकालकर शीतला अष्टमी का पर्व धूमधाम हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया | जुलूस पीपलूंद बस स्टैंड से मेन बाजार, गणेश जी का चबूतरा, देवजी का थड़ा, से गली मोहल्लों एवं विभिन्न मार्गों से होते हुए, ग्रामीणों एवं युवक-युवतियां महिलाएं बाल टोलियों ने खूब जमकर केसर, अबीर, व रंग गुलाल उड़ाकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर प्रेम सद्भाव के साथ होली खेली गई |