फाग महोत्सव को लेकर सभी धर्म प्रेमियों में उत्साह का माहौल
मांडलगढ़:- स्मार्ट हलचल/नगर में रंग पंचमी 19 मार्च के दिन ऐतिहासिक फाग महोत्सव मनाया जा रहा है । महोत्सव को लेकर धर्म प्रेमियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं ।फाग महोत्सव का आरंभ मांडलगढ़ किले से प्रातः 09:00 बजे भगवान चारभुजा नाथ का बेवाण रवाना होकर तलहटी में गांधी चौक, बस स्टैंड , चौराहा होते हुए पुष्प वर्षा व हरि नाम संकीर्तन के साथ प्रातः 12:00 बजे चारभुजा मंदिर परिसर नई आबादी पहुचेगा । चारभुजा मंदिर परिसर नई आबादी में दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक राधा कृष्ण मंडली द्वारा फाग रस प्रस्तुति होगी एवं 01:30 बजे महाआरती के बाद दोपहर 02:15 बजे से शुरू होगा । भगवान *चारभुजा नाथ की शोभायात्रा में …प्रख्यात भजन गायक कलाकारों , श्रवण सेंदरी युवराज वैष्णव, प्यारे लाल गुर्जर एवं विष्णु शर्मा के भजनों की प्रस्तुति रहेगी ।, विशेष आकषर्ण में मराठा ढोल एवं अलग अलग म्यूजिकल ग्रुप रहेंगे । गुलाल व पुष्प वर्षा के साथ पुनः मंदिर किले पर संध्या आरती समय पहुचेंगी। नगर में सभी नगरवासियों को फाग महोत्सव कमेटी द्वारा चारभुजा नाथ के फाग महोत्सव में पधार कर , ठाकुर जी के संग फाग खेलने का निवेदन किया जा रहा हैं । फाग महोत्सव को लेकर नगर के धर्म प्रेमियों में खुशी की लहर है ।
मंदिर कमेटी ने सभी धर्म प्रेमियों भक्तजनों से आग्रह करते हुए कहा कि चारभुजा नाथ के फाग महोत्सव में अधिक से अधिक पधारें वह इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं ।