Homeभरतपुरमांडलगढ़ नगर में रंग पंचमी के दिन फाग महोत्सव का होगा आयोजन

मांडलगढ़ नगर में रंग पंचमी के दिन फाग महोत्सव का होगा आयोजन

फाग महोत्सव को लेकर सभी धर्म प्रेमियों में उत्साह का माहौल

मांडलगढ़:- स्मार्ट हलचल/नगर में रंग पंचमी 19 मार्च के दिन ऐतिहासिक फाग महोत्सव मनाया जा रहा है । महोत्सव को लेकर धर्म प्रेमियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं ।फाग महोत्सव का आरंभ मांडलगढ़ किले से प्रातः 09:00 बजे भगवान चारभुजा नाथ का बेवाण रवाना होकर तलहटी में गांधी चौक, बस स्टैंड , चौराहा होते हुए पुष्प वर्षा व हरि नाम संकीर्तन के साथ प्रातः 12:00 बजे चारभुजा मंदिर परिसर नई आबादी पहुचेगा । चारभुजा मंदिर परिसर नई आबादी में दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक राधा कृष्ण मंडली द्वारा फाग रस प्रस्तुति होगी एवं 01:30 बजे महाआरती के बाद दोपहर 02:15 बजे से शुरू होगा । भगवान *चारभुजा नाथ की शोभायात्रा में …प्रख्यात भजन गायक कलाकारों , श्रवण सेंदरी युवराज वैष्णव, प्यारे लाल गुर्जर एवं विष्णु शर्मा के भजनों की प्रस्तुति रहेगी ।, विशेष आकषर्ण में मराठा ढोल एवं अलग अलग म्यूजिकल ग्रुप रहेंगे । गुलाल व पुष्प वर्षा के साथ पुनः मंदिर किले पर संध्या आरती समय पहुचेंगी। नगर में सभी नगरवासियों को फाग महोत्सव कमेटी द्वारा चारभुजा नाथ के फाग महोत्सव में पधार कर , ठाकुर जी के संग फाग खेलने का निवेदन किया जा रहा हैं । फाग महोत्सव को लेकर नगर के धर्म प्रेमियों में खुशी की लहर है ।
मंदिर कमेटी ने सभी धर्म प्रेमियों भक्तजनों से आग्रह करते हुए कहा कि चारभुजा नाथ के फाग महोत्सव में अधिक से अधिक पधारें वह इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES