प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ होगा परिचय सम्मेलन
काछोला 28 अगस्त -स्मार्ट हलचल/रँगरेज समाज सेवा संस्थान जिला भीलवाड़ा की तरफ से रँगरेज समाज की प्रतिभा जिसमे 10 वी,12 वी बोर्ड व स्नातक में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक,स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हो।
संस्थान के सैकेट्री हाजी सिराजुद्दीन माण्डल कॉर्डिनेटर मोहम्मद शाबिर काछोला ने बताया कि भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़,अजमेर,कोटा,बूंदी, किशनगढ़,उदयपुर, राजसमन्द,शाहपुरा,जिलों के समाज की प्रतिभा नीट, बीटेक,एमटेक,बीसीए,एमसीए,एमबीबीएस,लेवल- 1,लेवल- 2,वरिष्ठ अध्यापक,प्राध्यापक चयनित शिक्षक,खेल प्रतिभा,सहित आदि गतिविधियों के जिला,राज्य में चयन प्रार्थी के साथ रँगरेज युवक युवती परिचय सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजन होगा।इसको लेकर प्रार्थियों से भीलवाड़ा,माण्डल,काछोला,निम्बाहेड़ा,हमीरगढ़,कोठिया,गुलाबपुरा,आसींद,आदि जगहों के प्रार्थी आने आवेदन कर सकते है।