खटवाडा -पंचायत क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव में गुरुवार शाम 5 बजे मवेशियों के बाडे में घायल मोर पड़ा मिला। जिसकी सूचना तत्काल मांडलगढ़ वन विभाग के फॉरेस्टर रविंद्र सिंह दी । सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी रानीखेड़ा पहुंचकर घायल मोर को कब्जे में लेकर इलाज हेतु वन विभाग के कर्मचारी मोर को अपने साथ मांडलगढ़ के लिए लेकर निकले । पक्षी प्रेमी राणीखेड़ा निवासी रामपाल सालवी ने बताया कि शाम करीब 5 बजे मवेशियों का दूध निकालने अपने बाडे गया बाड़े में मवेशियों के पास घायल अवस्था में एक मोर पड़ा मिला घायल मोर की 2 घंटे तक सार संभल की वन विभाग के कर्मचारी आने के बाद 7:30 बजे घायल मोर को वन विभाग के कर्मचारियों के सुपुर्द किया। गौरतलब कि रानीखेड़ा गांव में बीते कई वर्षों से 500 से अधिक मोर यहां गांव में निवास करते हैं।