किशन खटीक
रायपुर । रायपुर महाविद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार को हुआ।गंगापुर रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर थाना प्रभारी अर्जुनलाल गुर्जर थे व मुख्य प्रशिक्षक कमांडो राजकुमारी चौधरी रहीं। आरम्भ में प्रशिक्षु छात्रा पलक जीनगर ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि थानाधिकारी अर्जुनलाल गुर्जर ने प्रशिक्षु छात्राओं को निर्भीक होकर हर परिस्थिति का सामना करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक कमांडो राजकुमारी चौधरी ने प्रशिक्षु छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न गुर बताए। उन्होंने बताया कि कैसे विपरीत परिस्थितियों में छात्राएँ अपना बचाव कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनना होगा तभी वे आत्मरक्षा कर सकती हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति अर्जित करने वाली साहसी महिलाओं के बारे में बताया । कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार गोरा ने मुख्य अतिथि, मुख्य प्रशिक्षक, सभी अतिथियों, संकाय सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण में भाग लेने वाली समस्त छात्राओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी सहायक आचार्य आनंद कुमार ने किया। इस अवसर पर सहायक आचार्य श्री जुंजाराम, महावीर सिंह सिंधल, राकेश कीर, भैंरू लाल सेन, प्रशासनिक अधिकारी चंदा चौहान, प्रेमशंकर व्यास, अन्य सहायक कर्मचारियों सहित अनेक छात्राएँ उपस्थित रहीं।