शाहपुरा @(किशन वैष्णव)राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वित्तीय वर्ष 2025 –26 के अनुसार शाहपुरा के कन्या महाविद्यालय में छात्राओं में आत्मरक्षा व स्वाभिमान की भावना के विकास के लिए रानी लक्ष्मीबाई केंद्र की स्थापना की गई है। प्रदेश में इस प्रकार के 314 केंद्र ब्लॉक स्तरों पर बनाये जा रहे हैं ताकि विषम परिस्थितियों में छात्राएँ स्वयं की रक्षा के साथ. साथ आस पास के परिवेश व परिस्थितिजन्य अन्य घटनाओं में पीड़ितों की मदद कर सके। केंद्र के संचालन हेतु नोडल महाविद्यालय श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय में एक समिति गठन किया गया है। समिति का संयोजक डॉण् हंसराज सोनी और सहसंयोजक सुश्री प्रियंका ढाका को बनाया गया है। प्रो० नीरज शर्मा श्रीमती नेहा जैन को समिति का सदस्य बनाया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० पुष्कर राज मीणा ने बताया कि यह मुहिम क्षेत्र की छात्राओं में आत्मरक्षा कौशल संवर्धन तथा छात्राओं को मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिये है। इस हेतु राजकीय एवं निजी महाविद्यालय की छात्राएँ स्थानीय महिलाएं रानी लक्ष्मीबाई केंद्र में पंजीकरण करा सकती हैं। पंजीकरण के लिए जनआधार कार्ड कॉलेज आई डी या रसीद के साथ श्री प्र. सिं बा राजकीय महाविद्यालय के कक्ष संख्या 38 में संपर्क करें अथवा नीचे दिए क्यू आर कोड को स्कैन कर ऑनलाइन पंजीकरण करवायें।